देहादून : थाना रायपुर पुलिस नें बैंक और एटीएम, ज्वैलरी शॉप की सुरक्षा का जायजा लिया। एटीएम में गार्ड की नियुक्ति व बैंको समेत ज्वेलरी शॉप मे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए नोटिस दिया.
बता दें कि डीआईजी और देहरादून एसएसपी ने देहरादून में बैंक, एटीएम व ज्वैलरी शॉप में सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों को लगवाने व एटीएम मे सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति करवाने के लिए बैंक प्रबंधन से मीटिंग कर अवगत कराने, व सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
इस आदेश के अनुपालन में रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम ने थाना रायपुर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों मालदेवता, मयूरविहार, बालावाला व रायपुर क्षेत्र मे टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा बैंक, एटीएम व ज्वैलरी शॉप को चैक किया गया और बैंक प्रबंधक से मीटिंग कर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज, एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया व एटीएम कार्ड के संबंध में वार्ता की गई।
सुरक्षा के दृष्टिगत बँक व एटीएम मे अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों को लगवाने व एटीएम मे सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति करवाने के लिए बैंक प्रबंधन को नोटिस दिये गये, साथ है बैंक के cctv कैमरो का डायरेक्शन को ठीक करवाए गए। इसके अतिरिक्त सभी जवेलरी शॉप को चैक किया गया, दुकान स्वामी को अधिक से अधिक cctv कैमरे लगवाने नोटिस दिये गय। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी ज्वैलरी शॉप मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा कुल 22 बैंक/एटीएम व 40 ज्वैलरी शॉप की चैक किया गया।
पुलिस टीम
01- एसएसआई आशीष रावत
उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी
महिला उपनिरीक्षक मालिनी
ASI तेजपाल थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मय चीता 46-47 पुलिसकर्मी
02- उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
मय चौकी मालदेवता करमगण
03- उप निरीक्षक राकेश पुंडीर मय चौकी बालावाला कर्मगण
04- उप निरीक्षक सतवीर मय चौकी मयूर विहार कर्मगण