नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मजार अतिक्रमण करके बनाई गई थी जिसको तोड़ने के लिए जब पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम गई तो उन पर अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया और साथ ही गाड़ियों पर आग लगा दी गई. कई पुलिसकर्मी और पत्रकार इस घटना में घायल हुए हैं। वहीं सीएम धामी ने डीजीपी, मुख्य सचिव, एडीजी की बैठक बुलाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
वहीं नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में उपद्रव को देखते हुए जनपद देहरादून में डीएम सोनिका सिंह और देहरादून एसएसपी अजय सिंह अलर्ट हो गये है। डीएम और एसएसपी की संयुक्त टीम सभी संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील है। साथ ही डीएम और एसएसपी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा बढाने के निर्देश दिए हैं ताकि शहर में शांति बनी रहे।
वहीं संयुक्त टीम द्वारा लगातार संवेदनशील स्थानों में भ्रमणशील है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्ताई से ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए गए हैं











