देहरादून : बीते दिन में मैदानी जिलों के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी क्योंकि बीते दिन कड़कड़ाती धूप थी लेकिन बता दें कि अगले 3 दिन प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसलिए आप मोटे रजाई कंबल का बंदोबस्त कर लें। मौसम विभाग ने ठंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट खासतौर पर उधमसिंह नगर और हरिद्वार के लिए जारी किया गया और साथ ही पहाड़ों के लिए भी।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले 3 दिन शीतलहर की चपेट में रहने वाले हैं। देहरादून और हरिद्वार में कड़ाके की ठंड से लोग कांप गए हैं। लगातार कम हो रहे तापमान के चलते पहाड़ों में जल स्रोत बर्फ में तब्दील हो रहे हैं, जबकि उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से शीत लहर जारी है। बदरीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री में बर्फबारी हुई है जिससे आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
राज्य के कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री से कम हो गया है जबकि ठंडे इलाकों में कई जगह या तापमान माइनस में पहुंच गया है केदारनाथ में माइनस 01.5 तापमान है जबकि पंतनगर में 1 डिग्री सेल्सियस तापमान है इसके अलावा देहरादून में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है तो वही मुक्तेश्वर में 1.4 डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम तापमान मापा गया है।










