देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को दुखद घटना हुई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला।
सूचना पाकर मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश पंवार( 70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार(65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।