अपराध करके पुलिस से बचने के सभी हथंकडों को दून पुलिस ने किया नाकाम, ज्वैलरी चोर को बिहार से किया गिरफ्तार

देहरादून :अपराध करने के उपरान्त पुलिस से बचने के सभी हथंकडो को दून पुलिस ने नाकाम किया। देहरादून की रायपुर पुलिस ने बन्द घर से आभूषण चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर बिहार फरार हुए आरोपी को दून पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से घटना में चोरी किये गये लगभग 3,50,000 कीमत के आभूषणों को बरामद किया।

बता दें कि पुलिस सत्यापन की कार्यवाही से आरोपी तक पहुँची। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

 

बता दें कि 8 मार्च को श्री रजनीश कुमार पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी 120 डी विश्वनाथ एन्क्लेव, सहस्त्रधारा रोड, ने थाना रायपुर पर आकर तहरीर दी कि 05 मार्च की रात में अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोडकर 3.5 लाख रूपये कीमत की ज्वैलरी चोरी कर ले गये। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के लिए देहरादून एसएसपी ने पुलिस टीम गठित की। गठित पुलिस टीम ने चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी। जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व साक्ष्य में मा0 न्यायालय उपस्थित हुए अपराधियों की जानकारी की गयी। साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास रह रहे लगभग 260 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिसमे 18 मजदूर घटनास्थल के आस पास काम करते पाये गए, जिनका सत्यापन करने पर पाया कि उनमे से एक मजदूर घटना के दूसरे दिन से ही काम पर नही आ रहा है। संधिक्तता प्रतीत होने पर सर्विलांस के माध्यम से जानकारी करने पर घटना वाली रात्रि उक्त व्यक्ति का मोबाइल नंबर घटना स्थल के पास होना पाया गया।

संदिग्ध मजदूर के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो पता चल कि वो मजूदर मूल रूप से बिहार का निवासी है, पुलिस ने उक्त व्यक्ति के पते की जानकारी कर उसके घर मुजफ्फरपुर विहार में दबिश देकर आरोपी भुनचुन यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में चोरी की गयी शत प्रतिशत ज्वैलरी बरामद की गयी। पुलिस नेि आरोपी का मा0 न्यायालय मुजफ्फरपुर बिहार से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर मा0 न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश किया गया, जहां से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

भुनचुन यादव पुत्र महेश यादव निवासी ग्राम इंगलिश चक, थाना औरई, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार उम्र- 26 वर्ष

बरामद माल का विवरण

घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत साढे 03 लाख रू0

पुलिस टीम

1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर

2- उ0नि0 गुमान सिंह नेगी व0उ0नि0 रायपुर

3- उ0नि0 मनोज भट्ट

4- हे0का0 दीपप्रकाश

5- कानि0 सौरभ वालिया

6- कानि0 मनोज कुमार

7- कानि0 हिमांशु कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *