भाजपा में टिकट न मिलने से कई नेता और पूर्व विधायक नाराज हो गए हैं. कइयों ने बगावती सुर कायम कर लिए हैं। थराली से विधायक मुन्नी देवी शाह ने भी भाजपा के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है औऱ निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया हैं. वहीं इसी के साथ नरेंद्र नगर समेत ऋषिकेश और धर्मपुर सीट में भी यही हाल है। नेता नाराज हैं। कई ऐसे भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं जो कई सालों से टिकट के लिए मेहनत कर रहे थे और जनता के लिए काम कर रहे थे। नेताओं को अपने पर भरोसा था कि उन्होंने क्षेत्र में ऐसे काम किए हैं कि जनता उन्हेें जरुर वोट करेगी और जिताएगी लेकिन टिकट ना मिलने से उनके अरमानों पर पानी फिर गया।
ताजा मामला देहरादून के धर्मपुर विधानसभा से सामने आया है जहां पर भाजपा के भीतर भी बगावत के सुर उठने लगे हैं।बता दें कि टिकट की दावेदारी कर रहे वीर सिंह पंवार भाजपा से नाराज हैं और बगावती सुर इख्तियार किए हुए हैं। जो की सबके सामने आया है। जी हां बता दें कि टिकट ना मिलने के बाद भी वीर सिंह पंवार ने नामांकन पत्र खरीदा है। उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने की बात कही है। साथ ही वो जल्द ही नॉमिनेशन करेंगे।
बता दें कि वीर सिंह पंवार ने पार्टी पर सर्वे रिपोर्ट को दरकिनार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार सर्वे में थे अव्वल उनको पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया। अब वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीद लिया है।