देहरादून : 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा है। अमित शाह एक ओर जहां नरेंद्र नगर में एक बैठक लेंगे तो वहीं इसके बाद वह देहरादून के FRI में आयोजित एक अहम बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसको लेकर देहरादून पुलिस प्रशासन और भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है।
बता दे कि 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नरेंद्र नगर में बैठक है और उसके बाद उनके भाजपा कार्यालय पहुंचने की खबर थी जहां उनकी पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक होने की खबर थी। लेकिन उनके देहरादून के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है।
बता दे कि अमित शाह के दौरे को लेकर देहरादून पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। सुरक्षा की दृष्टि से देहरादून पुलिस ने कमर कस ली है। इसको लेकर क्षेत्राधिकार नीरज सेमवाल और अभिनय चौधरी समेत त्युनि सीओ भास्कर लाल शाह आज भाजपा कार्यालय पहुंचे और उनके साथ पुलिस फोर्स भी पहुंची।
पूरे भाजपा कार्यालय का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया।वहीं अगर बात करें भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की तो काफी उत्साहित हैं अमित शाह के स्वागत को लेकर।
लेकिन भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को निराश करने वाली खबर है। बता दें कि भाजपा के संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है्केंद्र गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी कार्यालय नहीं आएंगे बल्कि उनका एफआईआर में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेंगे और वह नरेंद्र नगर की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। वही फिर एफआईआर में बैठक में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह दिल्ली वापस लौट जाएंगे।