साइबर ठगों के जाल में फंसकर गवाई रकम को दून पुलिस ने वापस कर बिखेरी चेहरे पर मुस्कान, भूलकर न करें ये काम

देहरादून

साइबर ठगों के जाल में फसकर गवाई रकम को दून पुलिस ने वापस कर बिखेरी चेहरे पर मुस्कान

साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति के खातों से ऑनलाईन ठगी कर उडाई गई 90,563 रुपए की रकम

साइबर सेल देहरादून ने रिकवर कर लौटाया साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते से उड़ाए गए पैसे

*दून पुलिस की अपील*–किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल अपनी शिकायत नजदीकी थाने अथवा साइबर क्राइम के टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करायें

1- किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें ।

2- किसी से अपना Password, OTP,CVV शेयर ना करें।

3- रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड न करें ।

4- अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।

5- अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । सोशल साईट पर अन्जान लोगों से मित्रता करते समय सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *