देहरादून : अक्सर देखा गया है कि विक्रम, ई रिक्शा, सिटी बस चालक मनमानी करते हैं और कहीं पर भी अपने वाहनों को रोककर सवारियों को बैठाते और उतारते हैं जिससे आम जनता को परेशानी होती है और जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है ऐसे ही चालकों पर कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस ने कडा़ एक्शन लिया है।
पुलिस ने आज अव्यवस्थित रूप से तिराहों/चौराहो पर वाहन खडा कर यातायात बाधित करने और मनचाहे स्थान पर सवारी उतारने,बैठाने की वाले विक्रम, ई-रिक्शा, सिटी बस व अन्य परिवहन चालकों के विरूद्ध दून पुलिस ने कडा एक्शन लिया।
विक्रम/ई-रिक्शा/बस/अन्य परिवहन चालकों द्वारा मार्गो पर कहीं भी रूक कर तथा लेफ्ट टर्न पर ही वाहनों को खडा कर सवारियों को उतारने और बैठाये जाने की पृवृत्ति के कारण अनावश्यक रूप से जाम की स्थिती उत्पन्न हो रही है, जिससे आम जनमानस को भारी समस्याओं का सामना करना पडता है।
इसको देखते हुए देहरादून एसएसपी ने आम जनता को असुविधाओं से बचाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ और सुगम बनाने के लिए सीपीयू/यातायात पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की। टीम ने आईएसबीटी/रिस्पना पुल/घण्टाघर पर सीपीयू एवं यातायात की टीम के साथ उपरोक्त तिराहों/चौराहों पर निरीक्षक यातायात/सीपीयू के साथ हॉक मोबाईल द्वारा ऐसे वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
26 अप्रैल की कार्यवाही का विवरण निम्न-
आईएसबीटी पर – 18 ई-रिक्शा, 04 मैजिक एवं 01 बस पर कार्यवाही की गयी ।
घण्टाघर पर – 08 विक्रम, 06 ऑटो एवं 04 ई-रिक्शा वाहनों पर कार्यावाही की गयी
रिस्पना पुल पर – 10 विक्रम एवं 02 मैजिक वाहनों पर कार्यवाही की गयी
किसी भी वाहन चालक द्वारा वाहन को मार्ग पर कहीं पर भी खडा करने एवं लेफ्ट टर्न बाधित करने से जहां एक ओर आमजन को काफी असुविधाओं का सामान करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटनाएं होने की भी सम्भावनाएं बनी रहती है।
अत: दून पुलिस का सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने वाहनों को लेफ्ट टर्न पर खडा न करें तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए यातायात के सुगम संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें।