Video : अब नहीं शर्माएगी छोरी चंद्रा, बाइक पर रील बना रही युवती का रायपुर पुलिस ने काटा चालान, पहुंची एसपी ट्रैफिक के पास, मांगी माफी

देहरादून :रायपुर पुलिस की यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक पर वीडियो रील बनाने पर कार्यवाही की गयी। बाइक सीज़ कर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए रिपोर्ट आरटीओ को भेजी। साथ ही चालक को यातयात के नियमों की जानकारी दी। इतना ही नहीं लड़की एसपी ट्रैफिक के पास भी पहुंची और माफी भी मांगी।

बता दे कि देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर और एसपी ट्रैफिक के आदेश पर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर स्टंट करने वाले व रील बनाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है ।

https://youtube.com/shorts/vBH6UneXwo4?feature=share3

वहीं थानाध्यक्ष रायपुर के संज्ञान में आया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की मोटरसाइकिल में बैठकर एक गाने पर वीडियो बना रखी है । जिसको उसके द्वारा सोशल मीडिया में डालकर रील को वायरल किया गया है । उक्त रील में लड़की द्वारा मोटरसाइकिल चलाते वक्त यातायात के नियमों का उल्लंघन किया गया है।

जिस पर कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल की जानकारी कर चालक पूजा पुत्री एच0एस0तलाल निवासी ग्राम शिवानी तहसील गड़ई गंगोलीहाट थाना गंगोली हाट जिला पिथौरागढ को चौकी मालदेवता बाइक सहित बुलाया गया। चौकी प्रभारी मालदेवता उ0नि0 राजीव धारीवाल द्वारा चालक को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई । जिस पर चालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने व यातायात के नियमों का पालन करने हेतु कहा गया । बाइक को सीज़ कर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित हेतु रिपोर्ट भेजी गई।

सीज़ वाहन

1. Uk18F4320 fzs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *