उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर चुनावी माहौल चल रहा है.वही इस बीच कई ऐसे चेहरे हैं जो टिकट न मिलने से नाराज हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और कई ऐसे नेता हैं जो बगावती सुर अपनाए हुए हैं। ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ तौर पर उन नेताओं और बागियों को चेतावनी दी थी कि जो रूठे हैं वह मान जाए वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
और हुआ भी ऐसा ही। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आठ बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.