देहरादून – राजपुर क्षेत्र अंतर्गत कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के पास एक वरना कार दुर्घटना हो गई। उसमें 3 लोग घायल हुए, घटना की सूचना पर तत्काल राजपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया।
वाहन सवार राजस्थान के श्री गंगानगर के होना बताया है, जो तीन वाहनों के काफिले को लेकर मसूरी आए हुए थे। पूछताछ पर पता चल कि अपने ही काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने के कारण शार्प मोड पर एक्सीडेंट हुआ।साथ ही वाहन चालक को पहाड़ी क्षेत्र में ड्राइविंग का अनुभव भी कम है।
घायलों के साथियों ने बताया वाहन चालक शराब का सेवन नहीं करता है।सम्पूर्ण रेस्क्यू में थाना राजपुर की पूरी टीम ने तत्काल पहुंचकर किया। समय पर पुलिस
के क्शन से सबकी जान बच पाई व उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय लाया गया।
वहीं घायल यात्रियों को देखने एसएसपी, एसपी सिटी दून हॉस्पिटल पहुचे. उनको पूरी घटना की जानकारी ली।