Uttarakhand news, uttarakhand weather alert
देहरादून : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। देहरादून समेत कई जिलों में रात को बारिश हुई। वहीं अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पहाड़ों में बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं और साथ ही बोल्डर गिरने का खतरा भी बना हुआ है।म अभी फिलहाल लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। जी हां क्योंकि मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया। बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। खासतौर पर पहाड़ों में सफर करने वालों को गाड़ी थोड़ी संभलकर चलाने की जरूरत है।