देहरादून : समान नागरिक संहिता कानून को लेकर बड़ी खबर है। बता दे कि सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई सीएम आवास में कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है जिसमें समान नागरिक संहिता कानून को हरी झंडी मिल गई है. वहीं अब सरकार विधानसभा सत्र में यूसीसी का विधेयक सदन के पटल पर रखेगी।
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है। UCC ड्राफ्ट को लेकर बुलाई गई कैबिनेट बैठक समाप्त हो गयी है। कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता UCC कानून पर अपनी मुहर लगा दी है। UCC को लेकर मुख्यमंत्री आवास सभागार में देर शाम प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में समान नागरिक संहिता का प्रस्तुतीकरण किया गया। मंत्रिमंडल के समक्ष ड्राफ्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण अवलोकन के बाद मंत्रिमंडल ने UCC ड्राफ्ट पर अपनी मुहर लगाई। मंत्रिमंडल ने विधानसभा के पटल पर रखे जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।
तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि उनके सभी विधायकों को भी इसकी एक एक कॉपी दी जाए ताकि उसको पढ़ने के बाद भूमि विधानसभा सत्र में इस पर बहस कर सकें।