मसूरी — सेल्फी आज हर किसी की पहली पसंद बन गई है। बुजुर्ग हो या नौजवान हर कोई सेल्फी के लिए पागल हो रखा है। वहीं आज मसूरी धनोल्टी रोड पर एक युवक ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गवा दी। वह बाइक समेत 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई।
मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग पर आज सेल्फी लेते हुए एक युवक की मौत हो गई वह अपने दोस्त के साथ देहरादून से धनोल्टी घूमने गया था और बाइक पर बैठकर सेल्फी रहा था। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। हादसा कपलानी के निकट हुआ।
युवक को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय लाया गया और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ मसूरी अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए दो युवक देहरादून से बाइक पर धनोल्टी घूमने के लिए आए थे और देहरादून धनोल्टी मार्ग पर कपलानी से कुछ आगे रुके पहाड़ी दिशा होने के चलते बाइक पर बैठकर फ़ोटो खिचवाने लगे और अचानक बाइक समेत अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरा । वहीं मृतक युवक के शव को घण्टो की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना की जांच की जा रही है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हूए बताया कि मृतक फोटो खिंचवाने के दौरान अपना बैलेंस नहीं संभाल पाया और इसी के चलते बाइक समेत अनियंत्रित होकर युवक गहरी खाई में जा गिरा। घटना के बाद से मसूरी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।