देहरादून : सोशल मीडिया पर ऋषिकेश एम्स का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ऋषिकेश कोतवाली की बोलेरो छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीधे अस्पताल की चौथी मंजिल में पहुँच गया। वीडियो में कई मरीज भी दिख रहे हैं और सिक्योरिटी वाले रास्ता साफ करते हुए नजर भी आ रहे हैं।
शायद ही उत्तराखण्ड में किसी अस्पताल में ऐसा नजारा पहले कभी देखने को मिला होगा। और पुलिस का ये फिल्मी स्टाइल भी अनोखा था जिसे देख हर कोई हैरान है। वहां मौजूद मरीज और तिमारदार भी हैरान रह गये कि आखिर ये हो क्या रहा है।
वहीं वीडियो का संज्ञान लेते हुए खुद देहरादून एसएससी अजय सिंह ऋषिकेश एम्स पहुंचे और घटनाक्रम स्थल का निरीक्षण किया। देहरादून एसएसपी ने एम्स के डायरेक्टर और सिक्योरिटी इंचार्ज के साथ प्रकरण के संबंध में बैठक की जाएगी।
प्राथमिक जानकारी में जो तथ्य प्रकाश में आए उनमें दिखाई जा रही वीडियो इमरजेंसी वार्ड की न होकर मरीजों के एडमिशन से पूर्व उनके रुकने के लिए बनाई गई वेटिंग गैलरी की होना सामने आया है।प्राथमिक जानकारी में छेड़खानी की आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को मौजूदा परिस्थितियों में बाहर निकालने के लिए सिक्योरिटी अफसर द्वारा ही उक्त इमरजेंसी के रास्ते का प्रयोग करने के संबंध में गाइड किया जाना सामने आया है। समस्त तथ्यों की जानकारी मीटिंग के बाद उपलब्ध कराई जएगी।
ये वीडियो आरोपी की गिरफ्तारी के दिन 21 मई को AIIMS ऋषिकेश परिसर का है, जिसमें आरोपी की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने एम्स प्रशासन के साथ मिलकर विपरीत परिस्थितियों में आरोपी को एम्स परिसर से बाहर निकाला गया था।जल्द ही पूरे प्रकरण में एम्स ऋषिकेश के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की जाएगी।