अपने ने ही किया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से दगा, भेजा नोटिस, माहरा बोले- इसीलिए मैं स्लीपिंग सेल की बात करता था

देहरादून : जब कोई अपना धोखा दे तो उससे हमेशा के लिए विशवास उठ जाता है। ऐसा ही‌ हुआ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा गढ़वाल के लोगों पर कुछ सवाल खडे कर रहे हैं। इससे मंगलवार को अचानक सियासत गरमा गई। भाजपा ने इसे गढ़वाल के लोगाें के स्वाभिमान से जोड़ते हुए माहरा से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की।इस वीडियो वायरल करने के मामले में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर जमकर हमलावर है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी करण माहरा का वीडियो शेयर किया है।लगातार करन माहरा और कांग्रेस प्रवक्ता पार्टी को डिफेंड कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल‌ हो‌ रहा है।

तो वहीं भाजपा को जवाब देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि उनकी वीडियो को काटकर और एडिट करके वायरल किया जा रहा है लेकिन उन्होंने यह साफ किया है कि असल में वीडियो में उन्होंने क्या कहा था।

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह वीडियो भी शेयर किया है। करण माहरा ने कहा कि किसी अंदर के व्यक्ति ने ही उनका एडिट करके वीडियो वायरल कर दिया उसको नोटिस दिया गया है और साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसीलिए स्लीपिंग से उसकी बात करते थे जो पार्टी के अंदर रहकर ही पार्टी के साथ धोखा करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *