देहरादून : बीते दिन देहरादून की सड़क पर एक नौजवान का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. युवक ने सीपीयू के सब इंस्पेक्टर से बत्तमीजी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग युवक को सबक सिखाने की बात पुलिस से कह रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स कै अनुसार ये वीडियो बीते दिन का देहरादून का बताया जा रहा है जिसमे एक युवक सीपीयू इंस्पेक्टर से अभद्रता कर रहा है. इतना ही नहीं युवक ने बत्तमीजी करते हुए इंस्पेक्टर की चालान बुक तक छीन ली और कहा कि इस चालान में उल्टा सीधा कैसे लिख रहे हैं. आप झूठ नहीं लिख सकते. ये देख आस पास के लोग बी वहां पहुंचे और युवक को डांटा. एक शख्स ने कहा कि पुलिसकर्मी तुम्हारे पिता की उम्र का है तुम तमीज से बात करो जिस पर युवक कहता है कि मैं अपनी गलती मानता हूं.
कहा जा रहा है कि युवक ने ट्रिपलिंग की थी जिस पर पुलिस ने उसे रोका और चालान काटा. वहीं दूसरी और युवक का आरोप है कि पुलिस ने उस पर हाथ उठाय़ा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लोग पुलिस से युवक को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं.
आज कल के युवा जोश में होश खो देते हैं और कुछ ऐसा कर और बोल देते हैं जिसका खामियाजा उनको बादमें भुगतना पड़ता है. आप सभी से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें।