देहरादून : 4600 ग्रेड पे मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि ग्रेड पे मामले में परिजनों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करने पर विभाग ने चार पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। विभाग ने चार पुलिसकर्मियों को कर्मचारी आचरण नियमावली तोड़ने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड किया है जिससे परिजनों का रोष और बढ़ गया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने कुलदीप भंडारी, दिनेश चंद्र, हरेंद्र सिंह और मनोज को सस्पेंड किया है। मिली जानकारी के अनुसार निलंबित पुलिसकर्मियों में से एक उत्तरकाशी, दूसरा चमोली और तीसरा पुलिस मुख्यालय में और चौथा पुलिसकर्मी मनोज बिष्ट लक्खी बागी चौकी में तैनात है। चारों के खिलाफ डीजीपी के आदेव पय विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी में तैनात सिपाही कुलदीप भंडारी की पत्नी आशी भंडारी, पुलिस मुख्यालय में तैनात दिनेश चंद की पत्नी उर्मिला चंद और चमोली में कार्यरत हरेंद्र रावत की मां शकुंतला और मनोज बिष्ट के परिजनों ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। चारों जवानों के परिजनों ने 4600 ग्रेड-पे देने और ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी लेकिन इससे पहले ही डीजीपी अशोक कुमार ने कार्रवाई कर दी है और चारों को सस्पेंड कर दिया है।
इस कार्रवाई से पुलिस वालों के परिजनों में रोष है उनका कहना है कि जो विभाग के अधिकारी ही उनका साथ नहीं दे रहे हैं तो वह सरकार से क्या अपील करें।