देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के पास प्रतिदिन लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं जिसमें अधिकतर मामले जमीन जायदाद से जुड़े हुए होते हैं।
कई बुजुर्ग भी एसएसपी के पास मदद की दरकार लेकर आते हैं और वो उन्हें कभी निराश नहीं भेजते। बुजुर्गों का बच्चों के अलावा कोई सहारा नहीं होता है ऐसे में उनको सहारा देते हैं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर।
जी हां आज ऐसा ही नजारा देखने को मिला एसएसपी कार्यालय में जब एक बुजुर्ग महिला उनके पास मदद मांगने आई। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ना सिर्फ उनकी मदद की बल्कि भारी बारिश में एसएसपी ने उनको सरकारी गाड़ी से घर पहुंचाया। वहां मौजूद जिन्होंने यह नजारा देखा वह एसएससी के कायल हो गए। बुजुर्ग महिला ने एसएसपी के पैर छूने की कोशिश भी की लेकिन एसएसपी ने ऐसा करने से मना किया।
एसएसपी ने बुजुर्ग महिला की एक मां होने के नाते मदद की और उसे आश्वासन दिया कि उसकी हर संभव मदद की जाएगी। एस एसपी ने एसओ को फोन करके उनकी हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए। इतना जरूर है कि जो भी एस एस पी के पास मदद के लिए आता है वह कभी खाली हाथ नहीं जाता।
और जो जहां पर गलत होता है उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी एसएसपी संबंधित थाना प्रभारी को देते हैं और जो भी मामला होता उसकी निष्पक्ष जांच के आदेश भी देते हैं।