देहरादून : ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा ने ही शिक्षक के घर में किया हाथ साफ, ज्वैलरी और नकदी उड़ाई, शत प्रतिशत ज्वैलरी बरामद

देहरादून- अपने ही शिक्षक के घर चोरी की घटना को अजांम देने वाली छात्रा व उसके दोस्त को नेहरू कालोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी बरामद की गई।

बता दें कि 26 अप्रैल को चकशाह नगर निवासी वादी विरेन्द्र कुमार ने थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी कि 20 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रूडकी गये थे। 4-5 दिन बाद जब वह अपने घर वापस आये तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की अलमारी मे रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 151/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सतबीर सिंह के सुपुर्द की गयी।

बंद घर में हुई चोरी की घटना के डीआईजी और देहरादून एसएसपी द्वारा घटना के अनावरण तथा उसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन व पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करते हुए कुशल सुरागरसी/पतारसी कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गय और बीती रात समय लगभग 10: 50 बजे मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों को समय मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम/पता अभियुक्तगण

1- सोनिया पुत्री मनोज पंडित निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
2- अमरपाल पुत्र श्री राम प्रसाद निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष।

पूछताछ में अभियुक्ता सोनिया नै बताया कि वो 12 वीं की छात्रा है और वादी के घर ट्यूशन पढने जाती है, जहां वादी की पत्नी उसे ट्यूशन पढाती है। कुछ दिन पूर्व वादी की पत्नी द्वारा उसे बताया कि उनकी रिश्तेदारी में शादी होने के कारण वह 04-05 दिन के लिये घर से बाहर जा रहे हैं। अभियुक्ता सोनिया को पता था कि इस दौरान घर पर कोई नहीं रहेगा तो उसने इसकी जानकारी अपने मित्र अमरपाल को देते हुए अपनी ट्यूश्न टीचर के घर में चोरी की योजना बनाई। योजना के मुताबिक 21 अप्रैल की रात उनके द्वारा ट्यूश्न टीचर के घर का दरवाजा तोडकर अलमारी में रखे सारे जेवर तथा नगदी चोरी कर ली। चोरी की घटना को अजांम देने के बाद दोनो अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी को चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों में छिपा दिया था और चोरी की गयी नगदी को लेकर दोनो रात में ही हरिद्वार चले गये तथा रात्रि में हरिद्वार में रूककर सुबह चुपचाप अपने घरों को वापस आ गये। चोरी की गयी नगदी में से बचे हुए 10000/- अभियुक्ता सोनिया द्वारा अपने खाते में जमा करा दिये गये थे। 26‌ अप्रैल की रात दोनो अभियुक्त चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास छिपाकर रखी गयी ज्वैलरी को निकालकर बेचने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी

1- गले का हार, पीली धातु से निर्मित
2- 02 जोड़ी सोने की झुमकी,
3- 03 जोड़ी कान की बालियां
4- 09 नाक की लोंग
5- 01 नाक की बाली,
6- 01 नथ सफेद धातु से निर्मित
7- 01 कमर की तगड़ी
8- 01 गुच्छा
9- 09 जोड़ी पायल,
10- 01 खड़वा
11- 01 अहोइ माता का पेंडल
12- 11 जोड़ी बिछवे,
13- 02 पेंडल नग
14- दो अंगूठी

अन्य वस्तु:

1- 01 आर्टिफिशियल गिन्नी का पेंडल
2- 01 तांबे का नग।

पुलिस टीम

1-  लोकेंद्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी
2- योगेश दत्त, वरिष्ठ उप निरीक्षक नेहरुकोलोनी
3- उपनिरीक्षक सतबीर सिंह, डिफेंस कोलोनी‌ चौकी इंचार्ज
4- कांस्टेबल सुशील
5- कांस्टेबल सोहन
6- कांस्टेबल आशीष राठी
7- कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी
8- महिला कांस्टेबल रजनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *