देहरादून की डोईवाला पुलिस और एसओजी ने हाईवे स्थित एसबीआई ATM लूट करने वाले मामले का खुलासा किया और मेवात हरियाणा के गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियोंने देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया था।।
नेशनल हाईवे पर स्थित ATM को गैस कटर मशीन से काट कर नकदी लेकर आरोपी फरार हो गये थे। 400 CCTV खांगलने के बाद बदमाशों दून पुलिस पहुंच सकी। पुलिस को गुमराह करने के लिए दिल्ली पुलिस के सिपाही की गाड़ी का नंबर आरोपियों ने इस्तेमाल किया था।
नूह जिले की पुलिस के सहयोग से दून पुलिस ने इस गैंग के 2 बदमाश दबोचे।वही घटना को अंजाम देने वाले गैंग के 2 सदस्य अभी भी फरार हैं।
फरार बदमाश सद्दाम की पत्नी से ATM काटने वाले उपकरण बराम किए गये हैं। वहीं ATM से लूट कर ले गए नकदी में से 4 लाख का कैश बरामद हुआहै।
पुलिस के मुताबिक शातिर गैंग के देहरादून से निकलने के बाद गाड़ी का नंबर बदल दिया था।।डोईवाला पुलिस ने गैंग के 2 सदस्यों हामिद,अनीश और सद्दाम की पत्नी नजमा को अरेस्ट किया।
बता दें कि जहां पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते थे ये आरोपी उन एटीएम को निशाना बनाते थे। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए SSP ने SP देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम बनाई थी।
एसएसपी ने गैंग का खुलासा करने वाली डोईवाला पुलिस और SOG देहात को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की।।SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामलें का खुलासा किया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मेवात इलाके के अधिकांश गांवों के काफी संख्या में लोग पहले एटीएम में घुसकर लोगों को बातों में लगाकर उनका पासवर्ड पता करके और उनके एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते थे, उनके द्वारा भी पूर्व में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया था , परन्तु धीरे-धीरे लोगों में इस सम्बन्ध में जागरूकता आने से ऐसे अपराध करना सम्भव नही हो पा रहा था, जिस कारण से अभियुक्तों द्वारा एटीएम को गैस कटर से काटकर नकदी चोरी करने की योजना बनाई। इसके लिए अभियुक्तगणों द्वारा किसी शहर या कस्बे के बाहरी इलाकों में उन बैंक एटीएम को चिन्हित किया जाता, जहां कोई सुरक्षाकर्मी न हो। उस एटीएम की रैकी करने के बाद और पुलिस पार्टी के मूवमेंट पर नजर रखते हुए वे शटर खोलकर एटीएम के अन्दर घुस जाते थे और अंदर से शटर बन्द कर लेते थे। बाहर से इनकी 01 टीम पुलिस की निगरानी करती थी। इस दौरान यदि कोई पब्लिक का आदमी एटीएम के बाहर आता तो बाहर वाली टीम उसे बताती कि अभी एटीएम खराब है और अंदर इन्जीनियर उसकी रिपेयरिंग कर रहे हैं। एटीएम के अंदर एटीएम काटने वाली टीम सबसे पहले शटर बन्द करके अंदर की तरफ से शटर और फर्श के बीच के स्थान पर चादर आदि कपड़े डालकर अच्छी तरीके से बन्द कर देते, ताकि काटने के दौरान गैस कटर से पैदा होने वाली चिन्गारियां बाहर से न देखी जा सकें। इसके बाद अभियुक्तगण अपने साथ लाये गये एलपीजी व ऑक्सीजन गैस सिलेन्डरों से गैस कटर की सहायता से एटीएम की कैश ट्रे काट लेते और इस दौरान 01 अभियुक्त गैस कटर से पैदा होने वाली आग को पहले से ही अपने साथ रखे पानी से बुझाते रहता, ताकि गैस कटर से निकली आग से कैश ट्रे में रखे नोट जलने न पायें।
अभियुक्तों ने बताया कि पिछले काफी समय से वे चारों पैसों की कमी से जूझ रहे थे। 29 जून 2023 को होने वाली बकरीद के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसलिए चारों अभियुक्तों ने योजना बनाकर उत्तराखण्ड में एकान्त में स्थित किसी ऐसे एटीएम, जहां सिक्योरिटी गार्ड न हो, को चिन्हित कर एटीएम काटकर चोरी करने की योजना बनाई। तय योजना के अनुसार अभियुक्तगण हामिद, अनीश, सद्दाम व तस्लीम दिनांक 26 जून 2023 को अपने गांव शिकारपुर, थाना तावड़ु, जिला नूह, हरियाणा से हामिद की टैक्सी HR74B- 4124 स्विफ्ट डिजायर में चले। इससे पहले उनके द्वारा पुलिस को धोखा देने की नीयत से 01 फर्जी नम्बर प्लेट DL3C-AH-3237 तैयार करवा ली थी, ताकि अपराध करने के दौरान व उसके बाद भागने के समय उक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह किया जा सके। अभियुक्तों द्वारा उत्तराखण्ड में प्रवेश करते ही बिना गार्ड वाले व एकान्त में स्थित एटीएम की तलाश प्रारम्भ कर दी। परन्तु अधिकांश एटीएम या तो बाजार के बीच में थे या उनमें गार्ड थे। देहरादून में उनके द्वारा रैकी करते हुए हर्रावाला फ्लाईओवर के सर्विस लेन में स्थित एसबीआई के एटीएम को चिन्हित किया, क्योंकि वहां रात्रि के समय कोई गार्ड नही रहता है और उस रोड पर रात्रि में यातायात भी नही चलता है। इसके बाद अभियुक्तगण डाटकाली मन्दिर की तरफ गये और वहां उनके द्वारा अपनी कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगा दी गई। इसके बाद वह लोग घटना करने के लिए हर्रावाला एटीएम पंहुचे। वहां पहुंचकर तय योजना के अनुसार अभियुक्तों ने एटीएम काटने की घटना को अंजाम दिया तथा वहां से सीधे मेवात, हरियाणा भाग गये।
पुलिस टीम जब अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए मेवात पहुंची तो ईद के त्यौहार के दृष्टिगत व क्षेत्र की कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा अपराधियों पर सीधे दबिश न देकर त्यौहार के समाप्त होने का इन्तजार किया और अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखी गयी । वांछित अभियुक्तों मे से सद्दाम व तस्लीम मौका देखकर फरार हो गये परन्तु सद्दाम की पत्नी नजमा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, नकबजनी के उपकरण व नकदी बरामद हुई है, जिस कारण से उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम
कोतवाली डोईवाला
1- राजेश साह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला
2- SSI राकेश शाह कोतवाली डोईवाला
3- उ0नि0 उत्तम रमोला थानाध्यक्ष रानीपोखरी
4- उ0नि0 किशन देवरानी चौकी प्रभारी हर्रावाला,कोतवाली डोईवाला
5- उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह कुमाईं कोतवाली डोईवाला
6- हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी कोतवाली डोईवाला
7- कानि0 रविंद्र टम्टा कोतवाली डोईवाला
8- .कानि0 हंसराज कोतवाली डोईवाला
एसओजी देहात
1- उ0नि0 दीपक धारीवाल, प्रभारी एस0ओ0जी0देहात देहरादून
2- कानि0 सोनी कुमार, एस0ओ0जी0देहात देहरादून
3- कानि0 मनोज चौधरी, एस0ओ0जी0देहात देहरादून
4- कानि0 नवनीत, एस0ओ0जी0 देहात देहरादून