बिग ब्रेकिंग : देहरादून का हाई प्रोफाइल मामला, पूर्व ‌PM की पौत्री ने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, DGP के पास पहुंचा मामला

देहरादून : उड़ीसा के एक हाईप्रोफाइल मामले की गूंज डीजीपी कार्यालय तक आ पहुंची है। बता दें कि पूर्व पीएम की पौत्री ने अपने पति और ससुराल‌ वालों पर गंभीर आरोप लगाए और देहरादून के राजपुर थाने में शिकायत की।

आपको बता दें कि पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने अपने पति और ससुरालवालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए राजपुर थाने में तहरीर भी दी लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद आज वो डीजीपी अशोक कुमार से मिलने पहुंची हैं और अपनी शिकायत की। अधरिजा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

परदादा उड़ीसा के मुख्यमंत्री भी रहे

बता दें कि अधरिजा मंजरी के पति अरकेश नारायण सिंह देव बोलनगीर के राजपरिवार से हैं,इनके परदादा उड़ीसा के मुख्यमंत्री भी रहे। अरकेश के भाई सांसद हैं। इनका घर देहरादून में भी है। महिला घरेलू हिंसा‌ का‌ आरोप लगाते हुए डीजीपी से मिलने पहुंची तो वहीं लड़के का आरोप है कि उनकी पत्नी‌ उन्हे फंसा रही है।‌लड़की ने उनसे 100 करोड़ की डिमांड की है और साथ ही उड़ीसा में एक विधानसभा सीट से MLA का टिकट देने की मांग की है।

हालांकि अधरिजा ने इन सभी‌ आरोपों को‌ नकारा और पति समेत ससुराल वालो पर मारपीट और गाली गलोच करने और घर से बेदखल‌ करने का आरोप लगाया। साथ ही राजपुर थाना पुलिस पर भी कारवाई न‌ करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस हमारा बिलकुल सपोर्ट नहीं कर रही‌ ना 112 पर फोन‌ करने से कोई रिस्पोंस मिल रहा है। अधरिजा ने कहा कि वो हमेशा समाजसेवा करती आई हैं लेकिन उन्होंने टिकट की कभी डिमांड‌ नही की।

बता दें कि 2017 में दोनो दम्पतियों की बड़ी धूमधाम से शादी हुई थी, जिसके बाद से ही दोनो देहरादून के थाना राजपुर स्थित बंगले में रहते हैं लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से अब पुलिस को तहरीर दी गयी है जिसपर पुलिस जांच में जुटी है।

अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इस मामले का क्या हल निकलता है और पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *