देहरादून : थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे किरायेदार एवं बाहरी सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्व सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 465 किराएदारों का सत्यापन किया गया l किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 72 मकान मालिक, किरायेदारों के विरुद्ध धारा 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गयी और 7 लाख 20 हजार रुपये का माननीय न्यायालय का चालान किया गया। साथ ही 33 सन्दिग्ध व्यक्तियों का मौके पर 12,750 रूपये का 81 पुलिस अधि0 के तहत जुर्माना वसूला गया व चार वाहनों को भी सीज किया गया।
बता दें कि डीआईजी और देहरादून एसएसपी दलीप सिह कुँवर ने जिले में अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी व्यक्तियों /किरायेदारों के सत्यापन अभियान चलाकर कार्यवाही करने कडे आदेश- निर्देश जारी किये गये हैं l जिसके तहत पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के मार्गदर्शन / पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा स्वयं के नेतृत्व में राजीव नगर, मंगल बस्ती आदि स्थानो में लगातार मिल रही शिकायतों, बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों के सत्यापन हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया l जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा गठित पुलिस टीमों ने उक्त स्थानो में आज प्रातः 05.30 बजे के समय आकस्मिक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा राजीव नगर, मंगल बस्ती आदि स्थानो मे चैकिंग की गयी l पुलिस टीम द्वारा कुल 465 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया l जिसमें 72 मकान मलिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया था l जिनका मौके पर पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधिनियम की धारा 52(2)/83 में 10-10 हजार का (कुल 7 लाख 20 हजार /-रूपये का) कोर्ट का चालान किया गया , व मौके पर 33 सन्दिग्ध व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस अधि0 के तहत चालान कर कुल 12,750/-रु0 जुर्माना वसूला गया तथा 4 वाहनों को भी सीज किया गया l भविष्य में भी सर्च/ सत्यापन अभियान जारी रहेगा ।
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा
2. एसएसआई योगेश दत्त
3. एसआई बलबीर डोभाल
4. एसआई पंकज तिवारी
5. एसआई सतवीर भंडारी
6. एसआई अरुण असवाल
7. एसआई कविता
8. Asi पंकज
9. चीता मोबाइल कर्मचारी गण
10. डेढ़ सेक्शन महिला व डेढ़ सेक्शन पुरुष पीएसी l