देहरादून में आईएसबीटी परिसर के भीतर एक सफेद रंग के कुत्ते की बेरहमी से हत्या के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आईएसबीटी में तैनात सुरक्षा गार्ड और रोडवेज कर्मियों पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने भी दफना चुके शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.
देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में कुत्ते की हत्या करने के आरोप पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी भास्कर शाह ने बताया कि पटेल नगर थाना क्षेत्र के खुड़र्बुडा़ निवासी राजकुमार सूरी ने रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कुत्ते की हत्या कर उसे दफनाने का आरोप लगाया है और तहरीर सौंपी. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
सीओ सिटी भास्कर शाह ने बताया कि शिकायत कर्ता राजकुमार सूरी ने पुलिस को वो जगह भी बताई जहां कुत्ते को दफनाया गया था. पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.