70 सीटों का आया रुझान जैसा कि पहले से कहा जा रहा है ठीक उसी तर्ज पर आज उत्तराखंड में चुनावी नतीजे सामने आ रहे हैं। भाजपा 42 जबकि कांग्रेस 25 सीट पर आगे है 3 पर अन्य है। सबसे बड़ी खबर कांग्रेस से लोहाघाट से सामने आ रही है। कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि पहली सीट कांग्रेस लोहाघाट से खुशाल सिंह अधिका जीत गए हैं। वहां कांग्रेस जश्न मना रही है लेकिन लालकुआं समेत कई अन्य सीटों पर कांग्रेस को मायूसी हाथ लगी है। सबसे बड़ी हार लालकुआं से ही कांग्रेस को देखमे को मिल रही है। हरीश रावत
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में लोहाघाट सीट पर महज 800 वोटों से चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी इस बार भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल पर भारी पड़ेते। इसका कारण कांग्रेस के प्रशांत वर्मा का खुशाल के साथ आ जाना है। प्रशांत वर्मा कांग्रेस से टिकट के प्रबल दावेदार थे। वह पिछले 5 सालों से लोहाघाट क्षेत्र में जनता के बीच जा रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने प्रशांत की बजाए खुशाल सिंह अधिकारी पर दांव लगाया है। इससे प्रशांत वर्मा नाराज हो गए थे। लेकिन जल्दी ही कांग्रेस ने उन्हें मना कर खुशाल के पाले में ला खड़ा किया है। और खुशाल सिंह ने यानी की कांग्रेस ने जीत हासिल की है।