शुरू से ही उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा बड़ी चुनौती रही है भले ही सरकार लाभदायक करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है वहां स्कूलों में शिक्षक टाइम पर नहीं पहुंचते हैं और ना ही क्लास लेते हैं जिससे गांव के बच्चों का भविष्य खतरे में जा रहा है ।
आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें शिक्षक शराब के नशे में झूमते नजर आते हैं हालांकि उन पर शासन और शिक्षा विभाग ने कार्रवाई भी की है लेकिन हालात सुधरे नहीं है बता दें कि इन दिनों एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जो कि चमोली का बताया जा रहा है ।
शिक्षक शराब के नशे में अपने कमरे में सो रखे हैं .और विद्यार्थी विद्यालय में शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं. मामला चमोली जिले के स्यारी गाँव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक महेंद्र लाल कोहली का शराब पीकर विद्यालय में लापरवाही का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आया है जिसमे ग्रामीणों ने सीधे शिक्षक के कमरे में जाकर वीडियो बनाया है. मामला चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड में स्यारी गांव का है .जहाँ ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत शिक्षक को रंगें हाथो पकड़ा है. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशक बंशीधर तिवारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है और साथ ही सभी शिक्षकों को चेतावनी दी है कि ऐसी हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ना ही बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने दिया जाएगा।