चमोली : चमोली में सोमवार शाम करीब 7:47 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 रही। भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर आंकी गई है। भूकंप का केंद्र चमोली था। लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। लोग घरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार, भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
भारतीय समय अनुसार सायं 18:47:18 बजे चमोली, उत्तराखण्ड क्षेत्र में भूकंप दर्ज किया गया।भूकंप का आकलन राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) द्वारा किया गया है। प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है। यह भूकंप धरातल से लगभग 5 किलोमीटर की कम गहराई पर स्थित था, जिसके कारण स्थानीय क्षेत्र में हल्के झटके महसूस किए गए।
समय: 18:47:18 IST
अक्षांश: 30.50 N
देशांतर: 79.34 E
गहराई: 5 किमी
केंद्र: चमोली, उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि आम जनता से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी सूचनाओं का पालन करें। वर्तमान में किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है, स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
भूकंप से संबंधित अधिक अद्यतन जानकारी प्राप्त करने हेतु riseq.seismo.gov.in पर विजिट करें अथवा BhooKamp App डाउनलोड करें।








