BJP मीडिया प्रभारी का हरदा पर हमला, कहा- खाता ना बही जो हरीश रावत कहे वही सही….

केदारनाथ उप चुनाव को लेकर हरीश रावत द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने हरीश रावत के बयान पर कहा कि खाता ना बही जो हरीश रावत कहे वही सही…कहने वाले हरीश रावत यह भूल चुके हैं कि आज कांग्रेस के पास ना तो संगठन है ना कोई नेता है और ना ही उनके पास आज कोई कार्यकर्ता है और ऐसे में वह बीजेपी को दो गुटों में बंटने वाली पार्टी बता रहे हैं जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिससे जुड़े कार्यकर्ता पार्टी को अपने परिवार की तरह समझते हैं वह पार्टी कभी दो धड़ों में नहीं बढ़ सकती।

मनवीर चौहान ने कहा कि हां यह जरूर है कि कांग्रेस में अब कहीं धड़े हो चुके हैं और हरीश रावत को लग चुका है कि वह केदारनाथ का चुनाव हार रहे हैं इसलिए इस तरीके की बयान बाजी अब करते हुए नजर आए रहे हैं लेकिन इन बयान बाजी से अब कुछ होने वाला नहीं ,बीजेपी केदारनाथ में भारी बहुमत के साथ विजई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *