उत्तराखंड के जंगल इन दिनों आग की चपेट में है। कुछ जगहों पर आग जानबूझकर लगाई जा रही है तो कुछ जगहों पर गर्मी के कारण आज का तांडव देखने को मिल रहा है। बड़ी खबर अल्मोड़ा के बिनसर वन्य अभ्यारण से है जहां गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. अल्मोड़ा में जंगल की आग की चपेट में आने से दो अफसर समेत वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वन विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी गाड़ी से जंगल की आग बुझाने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी आग की चपेट में आ गई. इस में दो अधिकारियों समेत चारों कर्मचारियों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं कुछ अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायलों है, जिनका इलाज जारी है.
उत्तराखंड में कई जगहों पर जंगल धधक रहे हैं। वन विभाग समेत गांवों के तमाम लोग आग बुझाने की कवायद में जुटे हुए हैं लेकिन फिर भी आग बुझाने पर काबू नहीं पा पा रहे हैं कई लाख हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए और कई जानवरों की मौत हो गई। उत्तराखंड में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि आग बुझ सके।