उत्तराखंड समेत पूरे देश के दुखद खबर है। उत्तराखंड का एक और लाल देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया। बता दें कि मणिपुर में तैनात अल्मोड़ा के सोमेश्वर निवासी जवान कमल के सिर पर गोली लग गई। शहीद का पार्थिक शरीर आज उनके घर सोमेश्वर पहुंचेगा। बेटे की शहादत के बाद परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। माता पिता बेसुध हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील के चनौदा, बूंगा निवासी और 16 कुमाऊँ रेजीमेंट में तैनात कमल सिंह भाकुनी उम्र 24 वर्ष ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये। उनके सिर पर संदिग्ध हालात में गोली लगी। कमल वर्तमान में मणिपुर में तैनात थे।
खबर मिली है कि 25 दिन पहले ही वह घर छुट्टी आए थे और वापस ड्यूटी पर लौटे थे लेकिनकिसे पता था कि वो तिरंगे में लिपटे आएंगे। कमल चार साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। बेटे की शहादत की खबर सुन माता-पिता बेसुध हो गये।