उत्तराखंड में जमीनों के मामलों को लेकर अब तक कई नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए लेकिन अब इसमे एक एक्टर का नाम उत्तराखंड में जमीन खरीदने को लेकर सामने आ रहा है जिसमें उनको एक नोटिस भी जिला प्रशासन के द्वारा भेजा गया है। यह नोटिस इसलिए दिया गया है क्योंकि जिस उद्देश्य से एक्टर ने जमीन ली थी उन्होंने इसका प्रयोग उस काम के लिए नहीं किया.
हम बात कर रहे हैं जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी की श। मनोज वाजपेयी उत्तराखंड में जमीन खरीदने के मामले में फंस गए हैं। मामला अल्मोड़ा का है जिसके बाद अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने मनोज बाजपेयी को नोटिस भी जारी कर दिया है। इसी नोटिस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि एक्टर मनोज बाजपेयी ने 2021 में अल्मोड़ा के लमगड़ा विकासखंड के कपकोट गांव में लगभग 15 नाली जमीन कमर्शियल प्रयोग के लिए खरीदी थी। जिस पर मनोज बाजपेयी को ध्यान और योग केंद्र बनाना था। लेकिन जिस उद्देश्य से फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी द्वारा जमीन खरीदी गई थी, वह नहीं किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनोज बाजपेयी द्वारा खरीदी गई जमीन में नियम कायदे भी दरकिनार किए गए हैं। इस मामले में शासन के एक बड़े अधिकारी का नाम सामने आ रहा है जिसपर गाज गिर सकती है। इतना ही नहीं सूत्रों का यह भी दावा है कि एक बड़े राजनेता के दबाव में 2 दिन में ही जमीन की पूरी रिपोर्ट तैयार कर रजिस्ट्री भी कर दी गई।जब अल्मोड़ा जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की गई तो गड़बड़ी समाने आई। नोटिस का सही जवाब न देने पर मनोज बाजपेई की जमीन जब्त की जा सकती है।
अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले में जमीनों की जांच की जा रही है। जांच में अब तक 23 मामले ऐसे आए हैं, जिनमें जमीनों की खरीद फरोख्त में नियमों का उल्लंघन हुआ है। इसमें कुछ मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं, आठ मामलों के प्रकरण न्यायालय में विचार अधीन है।
उन्होंने बताया कि दो मामले मुंबई के हैं इसमें 108 नाली का मामला काफी बड़ा है। जिसे राज्य सरकार के परिसर में भी ले लिया गया है। इसी में फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी का मामला है। डीएम ने कहा कि मनोज बाजपेयी ने 2021 में ये जमीन खरीदी थी, नियमों का उलंघन होने पर मामले में जिला प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है।नोटिस का सही जवाब ने देने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आपको बता दें कि जमीनों को लेकर यह कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा सीएम धामी के आदेश के बाद दी गई थी क्योंकि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बाहरी लोगों द्वारा 250 वर्ग मीटर से ज्यादा खरीदी गई जमीन के जांच के आदेश दिए थे। जिसमें ये भी कहा गया था कि जमीनों की यह भी जांच की जाए कि वह कि वह किस उद्देश्य के लिए खरीदी गई है। अगर जमीन जिस उद्देश्य से खरीदी गई है वह पूरा नहीं किया जा रहा है तो उसकी जांच कर भूमि को सरकार में निहित किया जाए। इसके बाद सभी 13 जिलों में बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों की जांच की जा रही है। जिसमें एक्टर मनोज बाजपेई का नाम शामिल हो गया है।