दिल्ली को आज नया सीएम मिल गया। आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम कैंडिडेट बनाई गई हैं। अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। सुबह 11 बजे आप की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव आया, जिसपर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दे दी। सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनी.
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद गोपाल राय ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है और आतिशी की तरफ से सरकार बनाने की दावेदारी पेश की गई है। इसके साथ ही हमने एलजी से जल्द से जल्द शपथ कराने की मांग की है.