उत्तराखंड video : विधायक प्रतिनिध ने मंच पर लगाई मेयर की क्लास, हाथ मलते रह गए मंत्री

रुड़की : उत्तराखंड भाजपा से एक बार फिर से अंतर कलाह का मामला सामने आया। इसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिससे भाजपा के अनुशासन पार्टी के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है। भाजपा संगठन हमेशा से अपने संगठन को अनुशासित संगठन होने का दावा करता है लेकिन इन दावों की कई बार भाजपा के ही मंत्री-विधायकों और कार्यकर्ताओं ने पोल खोल कर रखी। ताजा मामला रुड़की का है जहां आज रविवार को गणेश पुल के चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना के वक्त भाजपा विधायक प्रतिनिधि की मेयर गौरव गोयल से तीखी बहस हो गई और वो मंच पर ही मेयर पर भड़क उठे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा।

दरअसल मामला अनावरण की शिलापट को लेकर गर्माया जबरुड़की मेयरगौरव गोयल के बदले झबरेड़ा विधायक देसराज कर्णवाल का नाम लिखा गया जिस के बाद आनन फानन में विधायक का नाम हटा कर मेयर का नाम लिख दिया गया जिसके बाद झबरेड़ा विधायक प्रतिनिधि इस बात पर भड़क गए और गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद के सामने ही जमकर हंगामा काटा गया. भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद इतना बढ़ा की पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा वही कोई भी भाजपा नेता पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचते नज़र आ रहे है।

लेकिन जो भी हो भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे पार्टी की किरकिरी हो रही है। बीते दिन ही उमेश काऊ और भाजपा कार्यकर्ता का वीडियो ने भाजपा के अनुशासित पार्टी होने की पोल खोली।जिसका संज्ञान लेते हुए मामले के जांच के आदेश प्रदेश अध्यक्ष ने दिए हैं तो वहीं आज फिर से ये मामला सामने आने से विपक्ष चुटकी लेते नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *