बड़ी खबर : हरिद्वार पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के दो कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, खाताधारक के खाते से उड़ा दिए थे इतने लाख रूपये

हरिद्वार के कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। और वादी की मृतक माँ के खाते से क़रीब 8.92 लाख रुपये निकालने वाले दो बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।

बता दें कि विवेचना के दौरान तत्कालीन बैंक कर्मी का नाम प्रकाश में आया था। आरोपियों द्वारा षड्यंत्र रचकर कूट रचित दस्तावेज़ तैयार कर वादी की माँ का ATM बनाया था। अलग अलग समय व माध्यम से 8,92,427 रुपये निकाले गए।  पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया और अन्य एक की तलाश जारी है।

मामला थाना झबरेड़ा, जिला हरिद्वार का है जहाँ वादी सुनील कुमार निवासी बेहड़ेकी सैदाबाद ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मृत माता सगुनी देवी के बैंक खाते से ₹8,92,427 की धोखाधड़ी की गई है।प्रकरण में थाना झबरेड़ा पर 8 अप्रैल को मु0अ0सं0 61/2024 पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक नितिन बिष्ट को सौंपी गई।

हरिद्वार एसएसपी ने मामले का त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।जांच में बैंक दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक इकबालपुर में कार्यरत बैंककर्मी जतिन कुमार का नाम सामने आया।

पूछताछ में जतिन ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों यशपाल व फिरोज के साथ मिलकर मृत महिला के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एटीएम बनवाया और खाते से नकद व UPI के माध्यम से कुल ₹8,92,427 की धनराशि निकाली।

जतिन की निशानदेही पर यशपाल को सहारनपुर से हिरासत में लिया गया। दोनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है तथा तीसरे आरोपी फिरोज की तलाश की जा रही है।

अभियुक्तगण –
1. जतिन कुमार पुत्र इन्द्रपाल, निवासी नवीन नगर, सहारनपुर (वर्तमान: हरीपुर कलां, देहरादून)
2. यशपाल पुत्र रमेश, निवासी पंजाबी कॉलोनी, सहारनपुर, उम्र: लगभग 42 वर्ष

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *