उत्तराखंड: बच्चे को जमीन पर लेटाकर पीटने का वीडियो वायरल, ये है महिला द्वारा निर्दयतापूर्वक अपने बच्चे को पीटने का सच ‼️

अब तक सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ क्रूरता करने के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एक्शन भी लिया है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला के द्वारा एक बच्चे को जमीन पर लेटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसे हाल हआ का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है। आखिर इस पूरे वीडियो की क्या सच्चाई है इसको साझा किया है हरिद्वार पुलिस ने। हरिद्वार पुलिस ने महिला द्वारा निर्दयतापूर्वक अपने बच्चे को पीटने का सच मीडिया और आम जनता को बताया।

कभी-कभी इंसान जिंदगी के ऐसे दोराहे पर खड़ा हो जाता है कि वहां से तय ही नहीं कर पाता कि किस दिशा में आगे बढ़े।ऐसे व्यक्ति को अगर कोई सही राय देने वाला इंसान समय पर न मिले तो ऐसा व्यक्ति अपना आपा खोकर किसी भी प्रकार की हरकत कर बैठता है जो समाज में चर्चा का विषय बन जाती है।

ऐसी ही एक घटना जनपद हरिद्वार के थाना झबरेड़ा क्षेत्र में हुई। जिसमें महिला द्वारा एक बच्चे को पीटे जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो लगभग 2 माह पुराना है जो आजकल तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसमें झबरेड़ा निवासी एक महिला ने अपने 11 वर्षीय बेटे की पिटाई का वीडियो अपने 12 वर्षीय बेटे से बनवाया और अपने पति मनोज निवासी देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को भेज दिया जो कपड़े की दुकान में काम करता है जिसके द्वारा बच्चे की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो आज काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रकरण की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस द्वारा चाइल्ड केयर हेल्पलाइन में सूचना दी गई व महिला को नियमानुसार बुलाया गया और CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) रोशनाबाद, हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया जहां कई चरणों में महिला की काउंसलिंग की जाएगी। आज पहले चरण की ‘कई घंटे की’ महिला एवं उसके बच्चों की काउंसलिंग की गई। जहां सीडब्ल्यूसी द्वारा पूरे मामले को विस्तारपूर्वक सुना और समझा गया।

महिला द्वारा बताया गया कि उसका अपने पति से पिछले लगभग 10 वर्षों से विवाद चल रहा है और पति घर में कोई खर्चा नहीं देता है न ही पिछले काफी समय से घर आया है व नशा भी करता है। महिला द्वारा स्थानीय स्तर पर किसी दुकान में काम करते हुए बामुश्किल घर-खर्च चलाया जाता है एवं बताया कि अपने पति को डराने व घर की जिम्मेदारियों के प्रति आभास कराने के उद्देश्य से उसने लगभग दो महीने पहले अपने बड़े बेटे से वीडियो बनवाकर अपने पति को भेजा था जो उसने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। महिला द्वारा बताया गया कि पिटाई के दौरान उसने केवल बच्चे के सीने के ऊपर, नाटक करने के लिए, अपना सर रखा था लेकिन बच्चे को किसी भी प्रकार से काटा नहीं था। थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा आसपास मोहल्लेवासियों से जानकारी करने पर महिला की लोगों से कम मिलने जुलने की बात तो प्रकाश में आई है लेकिन उसका अपने बच्चों के प्रति व्यवहार ठीक बताया गया एवं पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई जो मोहल्ले या कहीं पर भी चर्चा का विषय बने।

प्रकरण CWC के समक्ष है जहां महिला की काउंसलिंग की जा रही है, समिति द्वारा मोबाइल नंबर भी लिया गया है जहां पर अच्छे से समय-समय पर बच्चों से बात की जाएगी एवं किसी भी दिन महिला के घर आकर भौतिक निरीक्षण किया जाएगा दूसरी तरफ थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा भी मामले पर नजर बनाए रखते हुए महिला के पति की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *