कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने हत्यारों की गिरफ्तारी 36 घंटे में करने का वायदा तय समय में किया पूरा
राजन हत्याकांड में 06 हत्यारोपी दबोचे, तमंचे कारतूस बरामद
युवक की जांघ पर लगी गोली बनी थी मौत की वजह, तोड़ा था दम
मौके पर पहुंचे एसएसपी ने आमजन से की थी सब्र रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील को
💢मुख्य आरोपी की विधायक आवास गोलीकांड में भी मिली संलिप्तता
होली त्योहार सकुशल संपन्न होने के तुरंत बाद आपसी रंजिश के मामले में हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्रान्तर्गत राजन नामक युवक की हत्या मामले में आमजन से किए अपने वादे को पूरा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने वारदात के 06 आरोपित को तमंचों और कारतूस के साथ दबोचा।
प्रकरण में मृतक के भाई की लिखित शिकायत पर थाना पथरी पर दिनांक 17.3.2025 को गाली गलौज, जाति सूचक शब्द प्रयोग, जांघ में गोली मारकर हत्या करने के आरोपों की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के निर्देश पर गठित 10 पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में दिन-रात जुटी थी ओ वहीं भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों ये सुनिश्चित करने के लिए लगातार कसरत कर रहे थे कि देहात क्षेत्र की फिजाओं में उपद्रव का जहर न घुले।
हत्याकांड में पुलिस गिरफ्त में आए जतिन चौधरी ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में ये भी स्वीकारा कि 01 साल पहले उत्तराखंडियों को सोशल मीडिया पर भला बुरा कहने के बाद से उसकी विधायक उमेश कुमार के साथ रंजीश चल रही थी जिस कारण उसने पिछले महीने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विधायक कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी।
वादा पूरा करने पर क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के उर्जावान नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस के जवानों की काबिलियत की प्रशंसा कर रहे हैं।
e