हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल से पुलिस विभाग के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि कनखल क्षेत्र के ठोकर नंबर दस बैरागी कैंप में एलआईयू का एक सिपाही संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूब गया. जानकारी मिली है कि वह किसी परिचित के साथ नहा रहे थे और अचानक बह गये
सिपाही के डूबने की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारी जल पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे. सिपाही की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के मायापुर क्षेत्र में एलआईयू का कार्यालय है. इस कार्यालय में सिपाही के पद तिरपन नेगी भी तैनात है, लेकिन सोमवार को हर रोज की तरह तिरपन सिंह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. कार्यालय स्टाफ ने उससे संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका.इसी बीच दोपहर के समय एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सिपाही के गंगा की धारा में डूबने की सूचना दी।
सिपाही के डूबने की सूचना मिलने ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एलआईयू निरीक्षक नीरज यादव, एसओ कनखल मनोज नौटियाल समेत जल पुलिस मौके पर पहुँची और सिपाही की तलाश शुरू की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
बताया जा रहा है कई दिन से ड्यूटी नहीं आ रहे थे। सिपाही तिरपन नेगी ने चंद दिन पूर्व ही वापसी की थी. वहीं, पूरे मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सिपाही की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सिपाही तिरपन नेगी मूल रूप से जौनसार बावर के कालसी का रहने वाले हैं।