आखिर क्यों चुप है पुलिस? कांवड़ियों ने फिर मचाया उत्पात, अब दरोगा को पीटा, गनर का मोबाइल छीना

हरिद्वार: कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है इसी के साथ कांवड़ियों का उत्पात भी शुरू हो चुका है। देशभर से कई मामले के सामने आ चुके हैं। जब कांवड़ियों ने उत्पात मचाया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। ताजा मामला एक बार फिर से हरिद्वार के बहादराबाद से सामने आया है जहां कांवड़ियों ने अब खाकी पर हाथ उठाया। हाल ही में रूडकी में कांवड़ियों ने ई-रिक्शा को तोड़ दिया। कहीं चालक को पीटा तो कहीं युवक को इतना बुरी तरह से पीटा कि वो आईसीयू में पहुंच गया। अब ताजा मामला सामने आया है। कांवड़ियों ने दरोगा को लाठी-डंडों से पीट दिया। इतना ही नहीं एएसपी सदर के गनर का मोबाइल भी छीन लिया। सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस चुप क्यों है।

ममाला हरिद्वार का ही है जो आस्था का केंद्र है और यहाँ आस्था के नाम पर कांवड़िए दंगा फैलाते हैं। डीजे के साथ हुड़दंग करने वाले लोग असल कांवड़ियों को बदनाम कर रहे हैं। बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ियों के हुडदंग मचाने की घटनाएं हर दिन सामने आ रही हैं।

गुरुवार देर रात टोल के पास कांवड़ियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा से भी मारपीट कर दी गई। बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा सुधांशु कौशिक ने फोर्स के साथ देर रात टोल प्लाजा के पास डीजे के सामने नाचने वाली भीड़ को हटने के लिए कहा।

भीड़ को उकसाया गया

भीड़ के कारण जाम लग रहा था। इस दौरान डीजे के साथ आए कांवडियों द्वारा भीड़ को उकसाया गया। इसी अचानक बीच डीजे के साथ आए कांवड़ियों ने ने लाठी डंडों से दरोगा पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए।

मोबाइल छीन लिया गया

इस दौरान एएसपी सदर के गनर सतीश का मोबाइल छीन लिया गया। जिस कारण टोल के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम की स्तिथि रही। देर रात पहुंची आलाधिकारियों संग पुलिस फोर्स ने मामला शांत कराया। हुडदंग, मारपीट व मोबाइल लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

किसके दबाव में है पुलिस

सवाल यह है कि पुलिस पर कौन दबाव बना रहा है कि पुलिस इन हुड़दंगियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। हड़दंगी कांवड़िए पुलिस के सामने ही मारपीट और तोड़फोड़ रही है। बावजूद पुलिस कोई एक्शन लेती हुए नजर नहीं आ रही है। इसीका नजीता है कि अब हुड़दंगी कांवड़ियों ने पुलिस दरोगा पर ही हमला कर दिया।

शिव भक्ति के नाम पर हुड़दंग

लोग कांवड़ियों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। उनकी सेवा के लिए जगह-जगह लोगों ने प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं की हैं। पीने के पानी से लेकर खाने तक के लिए सुविधा दी जा रही है। उनको शिव भक्त की तरह स्वागत कर रहे हैं, फिर जगह से हुड़दंगी तस्वीरें क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *