बाइक सवार तीन बदमाशों ने बुधवार शाम को एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर बाहर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद तीनों बदमाश फरार हो गयए। फायरिंग से इलाके में दहशत है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों के संबंध में पूरी जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कंगाली। घटना के संबंध में तहरीर भी दी गयी लेकिन रि शिक्षक ने कोई कारण नहीं बताया। पुलिस मामले को किसी पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है।
बता दे क आ गंगनहर कोतवाली अंतर्गत शास्त्री नगर में सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजेश पाल का घर है। बुधवार शाम को बाइक सवार तीन युवक उनके घर के सामने पहुंचे। तीनों ने मुंह को ढका हुआ था। शिक्षक के घर के बाहर रुकते ही बाइक पर पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और उसने पिस्तौल निकालकर एक के बाद एक चार फायर शिक्षक के दरवाजे पर कर दिए।
तड़ातड़ गोलियों की आवाज सुन आसपास हड़कंप मच गया। ऋओग घरों से बाहर निकले। फायरिंग कर तीनों युवक फरार हो गए। गोलियां चलने से शिक्षक और उसका परिवार घबरा गया।सूचना पाकर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कराकर बाइक सवारों की तलाश शुरू कराई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले।
पुलिस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है। हालांकि शिक्षक ने किसी भी रंजिश होने की बात से इन्कार किया है। शिक्षक के बेटे ने मेडिकल की पढ़ाई की है। उसका भी किसी से कोई विवाद नहीं है।पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रहघहै।