हरिद्वार। सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहने वाले और विवादों में रहने वाले हरिद्वार के ज्वालापुर से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर का टीवी अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ वायरल वीडियो चर्चाओं में है। महिला उर्मिला सनावर ने अपने फेसबुक पेज पर भी सुरेश राठौर की वीडियो और फोटो पोस्ट की हालांकि अब महिला की प्रोफाइल पर यह वीडियो नहीं है और महिला ने लिखा है कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है लिखा है।
वायरल वीडियो में सुरेश राठौर महिला की उलझी हुई लटें संवार रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। 25 सेकंड का वायरल वीडियो में युवती सुरेश राठौर को रविदासाचार्या संबोधन कर रही हैं। वायरल वीडियो कहां का और किसने बनाया, इसका मकसद क्या है ये सच्चाई सामने नहीं आई है, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुरेश राठौड़ का इस वीडियो को लेकर कहना है कि ये उनकी एक फिल्म बन रही है जिसका नाम है -“भाभी जी विधायक हैं ” इसमें महिला का नाम उर्मिला सुरेश राठौड़ है, तो विधायक जी का ओरिजनल नाम ही फिल्म में रखा गया है..फिल्म में महिला विधायक का रोल कर रही हैं, तो राठौड़ साहब सांसद का..ये क्लिपिंग उसी फिल्म की रिहर्सल का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि वो इससे पहले डिजिटल प्लेटफार्म पर गंगा संग रविदास फिल्म भी बना चुके हैं. कोरोनाकाल में भी ये कैसी महामारी फिल्म बनाई.