पौड़ी गढ़वाल। सोशल मीडिया पर एक सब इंस्पेक्टर और एक महिला पटवारी का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा महिला पटवारी को गंदी-गंदी गाली दे रहा है जिसने महिला पटवारी भी कहते नजर आ रही है कि आपने शराब की है और मुझे गाली दे रहा है। वहीं मामले में हरिद्वार एसएसपी ने बड़ा एक्शन भी लिया है।
बता दें कि पौड़ी के जाखणी खाल तहसील के पट्टी मल्ला ढागू 2 में तैनात महिला राजस्व उपनिरीक्षक सुमन रावत ने हरिद्वार जिले में तैनात पुलिस के दरोगा आशीष भट्ट पर फ़ोन पर विवेचना को प्रभावित करने, दबाव बनाने, अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जिलाधिकारी पौड़ी से की है। वहीं दरोगा का गाली देने वाला ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि जाखणीखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम कडती निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिरसवाल पर पूर्व मे धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है और इस मामले में राजस्व उप निरीक्षक सुमन रावत विवेचना कर रही है। जिसमे राजेन्द्र प्रसाद सिरसवाल के दामाद दरोगा आशीष भट्ट ने अपने ससुर को बचाने के लिए महिला पटवारी से फ़ोन पर अभद्रता व गाली गलौच करते हुए विवेचना को प्रभावित करने का दबाव बना रहा है और खाकी की धौंस दिखा रहा है।वायरल ऑडियो में दारोगा यह कहता नजर आ रहा है कि पटवारी क्या होता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला पटवारी सुमन रावत ने कहा कि 11 जुलाई को उनके लिए एक कॉल आई, जिसमे कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को समन तामील करवाने आरोपी का दामाद बताते हुए हरिद्वार मे तैनात पुलिस का दरोगा बताया और कहा कि नोटिस के बाद उनके ससुर डरे हुए है। उन्होंने फोन पर आरोप पत्र की जगह सीधे एफआर लगाने का दबाब डाल रहे थे। ज़ब पटवारी ने कहा कि विवेचना मे मिले साक्ष्य व गवाहों के आधार पर वह आरोपी के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र तैयार कर चुकी है।
वही दरोगा ने महिला पटवारी से पूछा कि इस मामले में उनके पास उनके ससुर के खिलाफ क्या एविडेंस है तो महिला पटवारी ने कहा कि यह मैं आपको नहीं बता सकती और हमारा सीनियर भी हमसे ये नहीं पूछ सकता कि क्या एवीडेंस हैं।
जिसके बाद दरोगा आशीष भट्ट भड़क गया और राजस्व उप निरीक्षक सुमन रावत को गालियाँ दी। जिसे राजस्व उप निरीक्षक ने रिकॉर्ड कर दिया।पूरे मामले में जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने मामले की जांच को एसडीएम को सौंप दिया है।
वहीं जानकारी मिली है कि अभद्रता करने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने रुड़की कोतवाली में तैनात दरोगा आशीष भट्ट को निलंबित कर दिया है।