उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए दुखद खबर है. बता दें कि सड़क हादसे में एक 2015 बैच के दरोगा की मौत हो गई है। पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार 2015 बैच के दरोगा का नाम पुष्पेंद्र सिंह है जो की पौड़ी में तैनात थे।
बताया जा रहा है कि हादसा थाना रायवाला क्षेत्र में हुआ है। बाइक दुर्घटना में एस आई पुष्पेंद्र सिंह (2015 बैच) की मौत हो गई। दरोगा जनपद पौड़ी में तैनात था। वही जो बाइक चला रहा था वह व्यक्ति घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायल का नाम अमित है।
वहीं यह सड़क हादसा कैसे हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं आई है। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ है लेकिन यह हादसा इतना खतरनाक था कि सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र का सिर क्षत विक्षत हो गया।