रुड़की गंगनहर पुलिस ने बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के भारत में रह रहे एक अफ़ग़ानी नागरिक को गिरफ़्तार किया है यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन रुड़की पर उस समय की गई, जब बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में हुई चेन पुलिंग की घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी जांच में पहचान अफ़गानिस्तान के नागरिक के रूप में हुई।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का वीज़ा करीब चार साल पहले ही समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था।आरपीएफ चौकी रुड़की के प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद द्वारा आरोपी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ कोतवाली गंगनहर में दाखिल कराया गया। थाना गंगनहर में आरोपी के खिलाफ इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट 2025 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।












