सिद्धार्थ शुक्ला के लिए Salman Khan की अनजाने में कही ये बातें हो गईं सच…VIDEO VIRAL

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं. 2 सितंबर को हार्ट अटैक के चलते सिद्धार्थ का निधन हो गया था. सिद्धार्थ के अचानक से इस तरह दुनिया छोड़ देने के चलते ना सिर्फ एक्टर के घरवाले और उनकी सबके करीबी दोस्त शहनाज़ गिल गहरे सदमे में हैं, बल्कि इस घटना ने उनके फैन्स को भी झकझोर कर रख दिया है. सिद्धार्थ के जाने के बाद से ही उनसे जुड़े ढ़ेरों किस्से और कहानियां एक-एक करके बाहर आ रहे हैं. इस क्रम में सिद्धार्थ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

यह वीडियो बिग बॉस 13 का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक्टर सिद्धार्थ अस्पताल में नज़र आ रहे हैं और शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान उनसे बेहद फनी अंदाज़ में बात करते नज़र आते हैं. सबसे अहम बात यह है कि इस वीडियो में सलमान ने मज़ाक में जो बातें कहीं थीं बदकिस्मती से वही बातें सिद्धार्थ के साथ रियल लाइफ में सच होती नज़र आई हैं. यही कारण है कि यह वीडियो बड़ी ही तेजी से इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सलमान खान मजाक-मजाक में सिद्धार्थ से कहते नज़र आते हैं, ‘किसी ने बिग बॉस के अंदर शादी कर ली, किसी को बिग बॉस के अन्दर प्यार हो गया कोई बिग बॉस के अंदर निकल लिया’.

वीडियो में सलमान सिद्धार्थ से कहते हैं, ‘मैं आपको एक गुड न्यूज़ बताता हूं कि फैन्स ने आपको सेव कर लिया है,अब देखना है कि ऊपर वाला आपको सेव करता है कि नहीं करता है, फैन ने सेव कर लिया ऊपर वाला सेव नहीं कर रहा.’ सलमान ने मजाकिया लहजे में यह बात कही थी जिसे सुन ना सिर्फ सिद्धार्थ बल्कि दर्शक भी हंसने लगे थे. सलमान इस वीडियो में हंसते हुए आगे कहते हैं, ‘ सब रोयेंगे और कहेंगे कि जो भी था लेकिन अच्छा आदमी था यार, चीखता था, चिल्लाता था, मुंह पर आकर बोलता था लेकिन कहीं ना कहीं वो एक अच्छे दिल का आदमी था’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *