इन दिनों ओलंपिक खेल जारी है। आज भी कई मैच होने हैं जिसको देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि कई मेडल भारत की झोली में आ सकते हैं। वहीं बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ हो रही है। उस खिलाड़ी की लहूलुहान वाली फोटो भी वायरल हो रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं 11 कुमाऊं रेजिमेंट के सूबेदार मेजर सतीश कुमार की जो रिंग में लहूलुहान हो गए थे औऱ उन्हे आंख के पास 8 टांके आए लेकिन उन्होंने रिंग नहीं छोड़ा और ना हार मानी वो लड़ते रहे।
टोकियो ओलंपिक में उन्हें जमैका के रिकार्डाे ब्राउन के खिलाफ प्री.क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में जीत तो हासिल की लेकिन जख्म गहरा था। आंख तो बच गयी लेकिन आंख के पास ही आठ टांके लगे थे। फिर भी कुमाऊं रेजीमेंट के इस साहसी मुक्केबाज ने रिंग में प्रवेश किया। इसके बाद भी उन्होंने वर्ल्ड चौंपियन उज्बेकिस्तान के बोखोदिर जोलोलोव के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में एक शानदार लड़ाई लड़ी। वे रिंग में जीत तो हासिल नहीं कर सके लेकिन घायल होने के बाद भी आखिरी समय तक रिंग में डटे रह कर दुनियाभर के लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
अब उनके पास लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं, उनका कहना है कि ‘देश.दुनिया से लोग उन्हें इस तरह बधाई दे रहे हैं जैसे कि मैं जीत गया। मैं कई टांकों का दर्द झेल रहा हूं। मेरे सामने मरता क्या न करता वाली स्थिति थी। मैंने तय कर लिया था कि मुझे लड़ना है। अगर मैं लड़ाई नहीं करता तो मुझे हमेशा इसका