आखिरी सांस तक मां ने थामे रखी अपने बेटे की उंगली, फिर आंखों से हो गया ओझल, जिसने देखा सुना हर किसी की आंखे हो गई नम

दिल्ली में बुधवार की शाम एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी की आंखे नम करदी। सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा मां बेटे को भुगतना पड़ा।

बता दें कि देश भर में बारिश का सितम देखने को मिल रहा है औश्र जगह जगह सड़कों पर गड्ढे हैं तो कही काम आधा रुका हुआ है। जिससे आम जनता परेशान है और उनको जान गवानी भी पड़ रही है।

ताजा मामला दिल्ली का है जहाँ 23 साल की तनुजा बिष्ट अपने 3 साल के बेटे प्रियांश को साथ लेकर बाजार में सब्जी खरीदने के लिए निकली थी लेकिन उसे क्या पता था कि वह और उसका नन्हा बेटा कभी वापस नहीं आएंगे. दिल्ली में शाम को भारी बारिश हुई. इससे दिल्ली के यूपी की बॉर्डर से सटे गाजीपुर इलाके की खोड़ा कॉलोनी में जगह-जगह पानी भर गया. पता नहीं चल पा रहा था कि सड़क कहां है और नाला।

शाम को करीब 7:30 बजे तनुजा सब्जी खरीदकर   अपने हाथ में बेटे प्रियांश की उंगली पकड़े घर लौट रही थी. अचानक तनुजा के हाथ से बेटे की उंगली छूटी और वह एक ऐसे नाले में जा गिरा और मां की नजरों से ओझल हो गया. पानी में सड़क और नाला एक जैसे दिखाई दे रहे थे. जैसे ही प्रियांश नाले में गिरा तनुजा बिना देर किए वो भी नाले में कूद गई. पानी का बहाव इतना तेज बहाव था कि वो लापता हो गए.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने मां-बेटे को बचाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए. इसके बाद दमकल विभाग की डिजास्टर यूनिट को घटना की सूचना दी गई. घंटों बाद रात में 11 बजे दोनों के शव लगभग 500 मीटर दूर बरामद किए गए.

देखने वालों की आंखे नम हो गयी। क्योंकि मां ने अंत तक अपने बेटे का हाथ पकड़े रखा.दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की.

बताया जाता है कि मां और उसके मासूम बेटे की खोड़ा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन नाले में डूबने से मौत हुई. यह नाला सड़क के किनारे है और जलभराव होने पर दिखाई नहीं देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *