अपनी सुविधा के लिए हम घर में काम वाली रखते हैं। भाग दौड़ भरी जिंदगी में घर में काम करने वाली रखना जरूरी भी हो गया है लेकिन जरा संभलकर। यूपी के गाजियाबाद में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कहीं हमने नौकरानी द्वारा बच्चों को मारने पीटने की खबर सुनी तो कभी चोरी करने की। लेकिन अब जो मामला सामने आया है वो शर्मनाक है।
जी हां एक घर में काम करने वाली मेड काफी लंबे समय से पेशाब में आटा गूथकर रोटियां बनाकर पूरे परिवार को खिलाती रही. लेकिन लिवर संक्रमण के शक में परिवार ने रसोई में सीसीटीवी लगाया जिसमें ये खुलासा. पुलिस ने इस मामले मैं एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है.
बता दें कि परिवार का स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा था. घर के सदस्य पेट और लिवर की बीमारी से ग्रसित हो रहे थे, जिसके बाद खाने में गड़बड़ी और घर में एक चोरी की आशंका के चलते रसोईघर में सीसीटीवी लगाए गए, जिसमें नौकरानी की करतूत कैद हो गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि वह बालकनी का दरवाजा बंद करती है, जो कि किचन से ही लगी हुई थी, फिर एक बर्तन में पेशाब करके उसी से खाना बनाती थी।
पीड़ित परिवार ने शिकायत में आरोप लगाए कि घरेलू सहायिका उनके यहां 8 सालों से काम कर रही थी. वह लंबे समय से ऐसा घिनौना काम कर रही थी. ये परिवार थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहता है. परिवार रियल स्टेट के कारोबार से जुड़ा हुआ था.
परिवार के लोग लिवर की बीमारी से हो रहे थे ग्रसित
परिवार की ओर से शिकायत में ये भी बताया गया कि कुछ महीनों से परिवार के लोग लिवर की बीमारी से ग्रसित हो रहे थे.परिवार के लोगों ने सोचा संक्रमण है. डॉक्टर को दिखाया लेकिन राहत नहीं मिली. इसके बाद पीड़ित परिवार ने कुछ समय पहले ही अपने घर में सीसीटीवी लगाए, जिसमें दिखा कि वह रसोई के अंदर मूत्र को एक बर्तन में डालकर खाना बना रही है. उसने इसी से आटा गूंदा और पूरे परिवार को रोटी बनाकर खिलाई. इसके बाद परिवार ने इस महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया