बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की संसद सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है। कंगना की सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर हिमाचल हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।जिसको स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट ने बीजेपी सांसद के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया है। हाईकोर्ट ने कंगना से 21 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
दरअसल याचिकाकर्ता लायक राम नेगी ने कंगना के खिलाफ याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कोर्ट से कंगना के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। वन विभाग के पूर्व कर्मचारी लायक राम नेगी ने समय से पहले वीआरएस ले लिया था। नेगी ने कहा कि मैं चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन उसके नामांकन पत्र को मंडी के चुनाव अधिकारी ने गलत तरीके से खारिज कर दिया था।
लायक नेगी की दलील है कि अगर उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया जाता तो उनकी जीत पक्की थी। याचिका में लायक राम नेगी ने कोर्ट से अपील की है कि कंगना के चुनाव को रद्द कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने मंडी सीट पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। नेगी की इस याचिका पर जस्टिस ज्योत्सना रेवाल ने कंगना को नोटिस जारी किया है और 21 अगस्त तक जवाब तलब किया है।