भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने सातवीं बार आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया।
फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. विराट कोहली 2 गेंद में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, रोहित साथ ओपनिंग करने आए। शुभमन गिल ने 50 गेंद एक छक्के के साथ 31 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयर अय्यर ने 48 रन, अक्षर पटेल ने 29, के एल राहुल ने 34 रन, हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद में 18 रन और रविंद्र जडेजा ने 9 रन बनाए.